सिलीगुड़ी,30 अगस्त(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में भजन कर वापस घर लौट रहे इस्कॉन मंदिर के छह संन्यासियों के साथ मारपीट की घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार गत 28 अगस्त की देर रात जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बोतल कंपनी इलाके में भजन कीर्तन करके इस्कॉन मंदिर के छह संन्यासी गोविंदो राय,परितोस राय, मिठू राय, जय बर्मन, शुभोजीत बर्मन और समर बर्मन बाइक से वापस घर लौट रहे थे। आरोप है कि इस दौरान समर नगर बटतला के पास नशे की हालत में रंजन चक्रवर्ती और छोटन चक्रवर्ती नामक दो युवकों ने संन्यासियों को रोककर गाली-गलौज करने लगे। वहीं, इसका प्रतिवाद करने पर नशेड़ियों ने संन्यासियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में परितोस राय नाम संन्यासी को गंभीर चोटे आई है।
आरोप है कि युवकों ने संन्यासी का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। इस मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ उसी रात प्रधाननगर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत के 2 घंटे के अंदर जांच के दौरान पुलिस ने रंजन चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। जबकि छोटन चक्रवर्ती फरार बताया जा रहा है।
दूसरी तरफ, इस घटना के बाद इस्कॉन मंदिर कमिटी ने प्रधाननगर थाने के आईसी से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग भी की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक भाई है। इस बीच आरोपी रंजन चक्रवर्ती को अदालत में पेश किया गया है। वहीं, पुलिस छोटन की तलाश में जुट गई है।