सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं)। बीजन नंदी स्मृति रक्षा कमिटी और अग्रणी संघ के संयुक्त तत्वावधान में 19 फरवरी को 7 किमी रोड रेस का आयोजन किया गया है। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर संस्था के सदस्यों ने इसकी जानकारी दी है।
बताया गया है कि बिजन नंदी की सातवीं पुण्यतिथि के मौके पर उक्त 7 किमी की रोड रेस का आयोजन किया गया है। रोड रेस 19 फरवरी को सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगी। इसमें पुरुष और महिला वर्ग होंगे। पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार सात हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार पांच हजार रूपये, चौथा पुरस्कारतीन हजार रूपये, पांचवां पुरस्कार दो हजार रूपये है।
इसके अलावा महिला वर्ग में प्रथमए द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पांच हजार, तीन हजार और दो हजार रूपये है। 14 वर्ष से ऊपर के लोग इस रोड रेस में भाग ले सकते हैं। अग्रणी संघ के अध्यक्ष जयदीप नंदी ने कहा कि इस रोड रेस में पंजीकरण के लिए कोई रूपये नहीं लिया जा रहा है। यह पूरी तरह से निःशुल्क है,लेकिन बाहर से भाग लेने वालों के लिए रात के खाने के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा।