राजगंज, 4 दिसंबर (नि.सं.)। प्राथमिक टीईटी (टेट) परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी साक्षात्कार के लिए कॉल नहीं आया। 100 फीसदी नेत्रहीन युवक आशीष साहा बाजार में अगरबत्ती बेच कर अपना जीवन यापन कर रहे है। नेत्रहीन युवक आशीष साहा सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी के विभिन्न बाजारों में अगरबत्ती बेच रहे है।
बताय जा रहा है कि आशीष राजगंज ब्लॉक के फूलबाड़ी-डाबग्राम भक्तिनगर इलाके के रहने वाले है। परिवार में माता-पिता और तीन भाई हैं। पिता और भाई किसान हैं। आशीष ने स्नातकोत्तर करने के बाद बीएड उत्तीर्ण किया। 2022 में प्राथमिक टेट परीक्षा दिया और उत्तीर्ण भी किया, लेकिन उसका इंटरव्यू अभी तक नहीं हुआ है।
इसलिए, वह बेलाकोबा के शिकारपुर हाट, आमबाड़ी, नक्सलबाड़ी, माटीगाड़ा, कोर्ट मोड़, सिलीगुड़ी के जंक्शन जैसे विभिन्न स्थानों पर अगरबत्ती बेचने के लिए मजबूर हैं।
आशीष ने कहा, टेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उनका दृढ़ विश्वास है कि अगर उन्हें साक्षात्कार में बैठने का मौका मिलेगा तो वे योग्यता के आधार पर सफल होंगे। अलग-अलग संस्थानों में आवेदन करने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली है।
राज्य सरकार ने उनके जैसे दृष्टिहीन की नौकरियों के लिए अलग-अलग संस्थानों में कोटा बनाया है। अगर उन्हें कम से कम अनुबंध के आधार पर नौकरी दी गई तो वह सरकार का हमेशा आभारी रहेंगे।