ब्राजील पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले सिलीगुड़ी के दो दिव्यांग युवकों को सिलीगुड़ी टी एसोसिएशन कमिटी ने किया सम्मानित

सिलीगुड़ी, 26 मार्च (नि.सं.)। ब्राजील में होने वाले पैरालंपिक में इस बार सिलीगुड़ी के दो दिव्यांग लड़के शरण दास और प्रियम चटर्जी हिस्सा ले रहे है। दोनों को पिछले आठ वर्षों से बंगरत्न और पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी भारती घोष से ट्रेनिंग ले रहे है। कोच भारती घोष ने दोनों को पैरालंपिक के लिए पूरी तरह तैयार किया है। अब शरण दास और प्रियम चटर्जी पैरालंपिक जीतकर गुरु को गुरु दक्षिणा देने की तैयारी में है।


यह दोनों सिलीगुड़ी के लाल अगले कुछ दिनों में पैरालंपिक खेलने के लिए ब्राजील निकल जाएंगे। उससे पहले आज सिलीगुड़ी टी एसोसिएशन कमिटी की तरफ से शरण दास और प्रियम चटर्जी के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा उपस्थित थे। सम्मानित कार्यक्रम में शरण दास और प्रियम चटर्जी को टेबल टेनिस किट दिये गए। साथ ही एसोसिएशन की तरफ से सहायता राशि भी प्रदान की गई। इस दौरान सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने काह कि सिलीगुड़ी के शरण दास और प्रियम चटर्जी ब्राजील में होने वाले पैरालंपिक में भारत का नेतृत्व करेंगे। जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोच भारती घोष की मेहनत रंग लाएगी।

वहीं, उन्होंने दोनों के लिए सहायता का हाथ बढ़ाने वाले सिलीगुड़ी टी एसोसिएशन को धन्यवाद भी दिया। वहीं दूसरी ओर,कोच भारती घोष ने कहा कि यह दोनों लड़के दिव्यांग है। लेकिन यह लोग किसी से भी कम नहीं है। दोनों भारत का नेतृत्व करने ब्राजील जा रहे है। इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद भी इन दोनों लड़के को सम्मानित एवं इनके पास खड़े होने के लिए कोई नहीं था। सबसे पहले पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा इन दोनों लड़के को सम्मानित किया। अब कई संस्थान सामने आ रही है। जो बच्चों के मनोबल को बढ़ाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *