अलीपुरद्वार, 27 नवंबर (नि.सं.)। जयगांव थाने की पुलिस ने भूटान में तस्करी करने से पहले 250 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों को बुधवार को अलीपुरद्वार अदालत में पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गये चारों लोगों को पुलिस ने जयगांव जीएसटी मोड़ पर उस वक्त पकड़ा जब वे सिलीगुड़ी से ब्राउन शुगर के साथ एक छोटी कार में जयगांव में प्रवेश कर रहे थे। तलाशी लेने पर उनके पास से 250 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक ब्राउन शुगर को तस्करी के लिए भूटान ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए लोग जयगांव और उसके आसपास के इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।