सिलीगुड़ी,17 नवंबर (नि.सं.)।चार महीने बाद आज से फिर से टॉय ट्रेन सेवा शुरू हो गई है। बारिश के दौरान पहाड़ के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन के कारण टॉयट्रेन सेवा 5 जुलाई से बंद कर दी गई थी। जगह-जगह भूस्खलन के कारण टॉयट्रेन की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी।
फिलहाल सभी समस्या पर काबू पाने के बाद आज से टॉय ट्रेन पर्यटकों को लेकर दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गई। आज टॉय ट्रेन में लगभग 35 पर्यटक आये थे। देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटक भी थे।
इस संबंध में कटिहार डिवीजन के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण लंबे समय से टॉय ट्रेन सेवा बंद थी। सेवा फिर से शुरू होने से पर्यटकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
वहीं,पर्यटकों ने कहा कि लंबे समय तक बंद रहने के बाद टॉय ट्रेन को फिर से शुरू किया गया है। वे लोग टॉय ट्रेन से पहाड़ों की सुंदरता और हरियाली का लुफ्त उठाएंगे।