जलपाईगुड़ी, 11 मई (नि.सं.)।जलपाईगुड़ी छात्र-युवाओं के कम्युनिटी किचन में आकर असहाय लोगों के लिये पद्मश्री करीमूल हक ने भोजन तैयार किया हैै। सूत्रों के अनुसार लाॅकडाउन के दौरान असहाय लोगों के मदद के लिये जलपाईगुड़ी बेगुनटारी मोड़ छात्र युवाओं के तत्वावधान में कम्युनिटी किचन खोला गया है।
उन लोगों ने पिछले 12 दिनों से जरूरतमंदों के लिये खाने की व्यवस्था की है। आज उक्त कम्युनिटी किचन में आकर करीमूल हक ने भोजन बनाया है। साथ ही उन्होंने असहाय लोगों में भोजन भी वितरित किये।