कूचबिहार जिला परिषद के सभाधिपति को महिला आवास में प्रवेश से रोका गया 

कूचबिहार, 28 जनवरी (नि.सं.)। कूचबिहार जिला परिषद के सभाधिपति उमाकांत बर्मन को दीदी दूत कार्यक्रम के दौरान कूचबिहार शहीद बंदना स्मृति महिला सरकारी आवास में घुसने से रोक दिया गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। 


बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं कूचबिहार जिला परिषद के सभाधिपति उमाकांत बर्मन शनिवार को कूचबिहार के गुरियाहाटी- 2 ग्राम पंचायत नीलकुठी के बाबुरहाट क्षेत्र में दीदी के दूत कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान तृणमूल नेता एवं जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी अब्दुल जलील अहमद एवं अन्य नेता उपस्थित थे। कूचबिहार जिला परिषद के सभाधिपति उमाकांत बर्मन ने इस दिन बाबुरहाट क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र सहित इलाके का स्कूल का दौरा भी किया। वहीं, सभाधिपति उमाकांत बर्मन का आरोप है कि उक्त इलाके में स्थित कूचबिहार शहीद बंदना स्मृति महिला आवास में प्रवेश करना चाहा तो उन्हें रोक दिया गया। आधे घंटे से अधिक समय तक खड़े रहने के बाद जब उन्हें अंदर जाने के लिए कहा गया तो वे आवास में प्रवेश नहीं किया। 
कूचबिहार जिला परिषद के सभाधिपति उमाकांत बर्मन ने कहा कि कुछ दिन पहले राज्य के मंत्री शशि पांजा इस महिला गृह के परिदर्शन में आए थे। आज वे अपने कार्यक्रम के दौरान आवास से गुजर रहे थे तो सोचा में भी परिदर्शन कर लूं, लेकिन वहां के प्रभारी ने रोक दिया। मुझे अंदर जाने से रोका गया। हालांकि बाद में अंदर जाने के लिए कहा गया, लेकिन मैं नहीं गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *