कूचबिहार में सड़क के किनारे जंगल में मिला खून से सना बैग, मचा हड़कंप

कूचबिहार,7 सितंबर (नि.सं.)। कूचबिहार में मुंह बंधा बोरा बरामद होने से इलोके मेंं सनसनी फैल गई। बताया गया है कि उक्त बोरा खून से सना हुआ था। आज सुबह कूचबिहार शहर संलग्न हरिनचवड़ा इलाके में तोर्सा नदी के बांध के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने यह रहस्यमयी बैग को देखा।


बैग के आसपास काफी मक्खियां उड़ रही थी। इतना ही नहीं उस बोरे से तेज गंध भी आ रही थी। जिसे लेकर इलाके में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैग खोला तो बॉयलर के मुर्गे के देहांश बरामद हुआ। किसी ने मुर्गे के देहांश को बैग में डाल कर फेंक दिया है। बाद में बैग को वहां से हटा दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş