कोरोना के बाद अब सिलीगुड़ी में डेंगू बना चुनौती, सिलीगुड़ी के 10 नंबर वार्ड में डेंगू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (नि.सं.)। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरी तरह से थम गई है। लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। इसी बीच डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तरबंगाल में डेंगू ने नए सीरे से अपना पैर पसार रहा हैं।


सिलीगुड़ी नगर निगम ने सिलीगुड़ी शहर को डेंगू के प्रकोप से मुक्त रखने के लिए कई पहल की हैं। आज नगर निगम के 10 नंबर वार्ड स्थित सूर्यसेन पार्क से डेंगू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज वार्ड के हर सड़क व नालों में कीटाणुनाशक और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। स्थानीय महिलाओं ने घर-घर जाकर लिफलेट बांटे और आम लोगों को जागरूक किया।

वार्ड के पूर्व पार्षद व इलाके की महिलाओं ने टैब्लो और माइकिंग के जरिए डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाई। इस संबंध में पूर्व पार्षद तथा प्रशासक मंडली के सदस्य कमल अग्रवाल ने कहा कि सिलीगुड़ी में कई जगहों पर डेंगू के केस सामने आए हैं। हमारे वार्ड में भी डेंगू के कई मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों से कीटाणुनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। लोग इस पहल का समर्थन कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *