कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रेगुलेटेड मार्केट को किया गया बंद

सिलीगुड़ी, 15 जून (नि.सं.)। कोरोना का मामला बढ़ने के बाद सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट को आज से 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में इस मार्केट में सिलीगुड़ी शहर के कई कोरोना संक्रमित लोगों ने आवाजाही किया है। इतना ही नहीं,इस मार्केट में काम करने वाले कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसे देखते हुए रेगुलेटेड मार्केट को आज से 7 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।


आप को बता दे की प्रशासनिक निर्देशों के बाद मछली की आढ़त को पहले ही बंद कर दिया गया था। लेकिन, आज से सब्जी और फलों की आढ़त को भी बंद कर दिया गया है। हालाकिं, रेगुलेटेड मार्केट के बहार खरीदारों की भीड़ होने के बावजूद मार्केट के भीतर सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है।

आज सुबह मछली और फलों से लादे वाहन आने के बावजूद उन्हें मार्केट के अंदर प्रवेश की अनुमति नही दी गयी। इस कोरोना कल में पहले से ही रेगुलेटेड मार्केट में लोगों द्वारा सामाजिक दूरी और सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने का आरोप काफी उठा है। वहीँ दूसरी तरफ केंद्रीय प्रतिनिधि टीम के अलावा महकमाशासक, पुलिस अधिकारियों ने भी इस बाजार का दौरा किया है।


लेकिन, मार्केट में संक्रमण का मामला बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत बाजार को बंद करने के निर्देश जारी कर दिया है। बताया गया है कि कमिटी द्वारा संक्रमण को रोकने और व्यापार को फिर से रफ़्तार देने पर बातचीत के बाद ही रेगुलेटेड मार्केट को दोबारा से खोला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *