दार्जिलिंग मेल को एनजेपी से फिर से चलाने की सांसद राजू बिष्ट ने रेल मंत्री से की आग्रह

सिलीगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। रेलवे मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त से दार्जिलिंग मेल को एनजेपी की जगह हल्दीबाड़ी से चलाया जा रहा है। इस निर्देशिका के बाद विभिन्न संगठन राजनीतिक दलों ने विरोधिता शुरू कर दिया था। जिसे लेकर एक बार फिर सांसद राजू बिष्ट ने रेल मंत्री से इस पर बात किया है।
आज दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरे दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि 15 अगस्त से दार्जिलिंग मेल को एनजेपी की जगह हल्दीबाड़ी से चलाया जा रहा है। जिससे सिलीगुड़ी के लोगों को आहत पंहुचा है।


दार्जिलिंग मेल के साथ सिलीगुड़ी के लोगो की भावना जुड़ी हुई है। उन्हे पहले इस विषय के बारे में पता नही था। जब उन्हे यह पता चला तो इस विषय को लेकर रेलवे मंत्री से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात किया। उन्होंने कहा कि हल्दीबाड़ी के जनताओं के साथ – साथ सिलीगुड़ी के लोगों को भी ट्रेन की परिसेवा मिलनी चाहिए।

परंतु हल्दीबाड़ी के जनता के लिए एक अलग ट्रेन की व्यवस्था की जाए, लेकिन दार्जिलिंग मेल को एनजेपी से चलाया जाय। इसलिए उन्हे उम्मीद है कि रेलवे मंत्री उनकी मांग पर जल्द ही फिर से दार्जिलिंग मेल को एनजेपी से ही चलाएगे। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही सिलीगुड़ी से तीन नई ट्रेन चलाने की घोषणा होगी। एनजेपी से दिल्ली के लिए एक सुपरफास्ट वंदे भारत और साउथ के लिए ट्रेन चलेगी। इसी के साथ एक ट्रेन सेवक से चलेगी। केंद्र सरकार उत्तर बंगाल के विकास के लिए हर संभव कदम उठायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *