दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में जिला प्रशासन के साथ ओएसडी ने की अहम बैठक

सिलीगुड़ी,16 अक्टूबर (नि.सं.)। इस बार पूजा में पैंडेल होपिंग नहीं किया जायेगा। स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से सर्तक किया गया हैै। सभी लोगों से अपने-अपने महौले व इलाकों में पूजा घूमने को कहा गया है। दुर्गा पूजा में सिर्फ कुछ ही दिन रह गये है।


वहीं, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सक काफी चिंतित है। पहले ही राज्य के सभी पूजा कमिटियों को विभिन्न निर्देश दिये गये है। साथ ही किसी भी पंडाल में ज्यादा भीड़ न हो इस और भी विशेष ध्यान देने को कहा है।आज दार्जिलिंग जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में जिला प्रशासन के साथ ओएसडी (कोविड 19) उत्तरबंग डाॅक्टर सुशांत राय ने एक बैठक की है।

इस बैठक में पूजा के दौरान पंडालों में भीड़ नहीं लगाने और जागरूकता बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद सुशांत राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार लोग पंडाल-पंडाल न घूम कर पूजा देखे तो बेहतर होगा। सभी लोग अपने-अपने इलाके के पूजा पंडाल में रहे तो अच्छा होंगा। पूजा कमिटियों को ध्यान रखनी होगी कि सभी दर्शनार्थी मास्क पहन कर पंडाल में आये।


विसर्जन के दौरान भीड़ न हो इस और पुलिस को ध्यान रखनी होगी। कुछ ही लोगों को विसर्जन करने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतेक पंडालों में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलायी जाएगी ।गौरतलब है कि विश्वकर्मा पूजा के बाद से कोरोना संक्रमितों का आकड़ा काफी बढ़ गया है।

वहीं, स्वास्थ अधिकारियों का कहना कि यदि दुर्गापूजा में स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं किया गया, तो संक्रमितों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है। पूजा से पहले सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। बताया गया है कि शनिवार से सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा सकता है। इस दौरान यदि कोई भी कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है, तो उन्हें सेफ हाउस में भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *