सिलीगुड़ी,25 नवंबर (नि.सं.)। दिल्ली पुलिस ने फर्जी वोटर कार्ड बनाने के आरोप में सिलीगुड़ी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जयंत बर्मन है। बताया गया है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बांग्लादेश के खोकोन बरुआ नामक एक व्यक्तिको फर्जी वोटर कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच करने पर दिल्ली पुलिस को पता चला कि फर्जी वोटर कार्ड सिलीगुड़ी से बनाया गया था।
इसी सूत्रों के आधार पर दिल्ली पुलिस की एक टीम सिलीगुड़ी पहुंची। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने भक्तिनगर थाने पुलिस की मदद से फर्जी वोटर कार्ड बनाने के आरोप में इस्कॉन मंदिर रोड इलाके से जयंत बर्मन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर 5 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दिल्ली रवाना होगी।