फूलबाड़ी,25अगस्त (नि.सं.)। डेढ़ महीने से लापता अपने ससुर की तलाश में दामाद मुर्शिदाबाद से सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी पहुंचा है। बताया गया है कि 85 वर्षीय रामप्रसाद मंडल जुलाई महीने में अपने दामाद के घर से गायब हो गये थे।
मुर्शिदाबाद के सागरदिघी थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी। करीब डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक वृद्ध का कोई सुराग नहीं मिला है। आज सुबह उनके परिवार के सदस्य उनकी तलाश में मुर्शिदाबाद से फूलबाड़ी पहुंचे। यदि किसी व्यक्ति को वृद्ध के बारे में कुछ भी पता चलता है तो 7797737395 पर संपर्क करें।