दीनबंधु मंच में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न

सिलीगुड़ी, 11 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव प्रचार थम गया है। अब बारी मतदान की है। शनिवार यानी की कल सिलीगुड़ी नगर निगम – 2022 चुनाव के लिए मतदान होंगे। इधर, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए गुरुवार को दीनबंधु मंच में प्रशासनिक बैठक भी सम्पन्न हो गए है। दीनबंधु मंच में एसडीओ की उपस्थिति में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा सहित आलाधिकारियों की उपस्थिति में 502 बूथों में शांतिपूर्वक मतदान के लिए मंथन किया गया।


उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए 2772 पुलिसकर्मी मतदान बूथों में तैनात रखने का निर्णय लिया गया है। जिसमें बाहर से 1500 पुलिसकर्मी सिलीगुड़ी पहुंचे है। इसमें 12 इंस्पेक्टर रैंक, 200 एसआई और एएसआई, 500 कॉन्स्टेबल, 60 महिला कॉन्स्टेबल चुनावी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे। मालूम हो कि नगर निगम चुनाव में इस बार कुल 502 मतदान केंद्र है। जिसमें 18% संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किए गए है।

इन संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस की विशेष नजरदारी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। बैठक के बाद सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार ही तैयारी की गई है। मतदान और मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 14 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी 302 पुलिस ऑफिसर तैनात रखा गया है।


राज्य चुनाव आयोग की निर्देशानुसार एक से तीन मतदान केंद्रों में एक ऑफिसर और दो अस्त्रधारी पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। वहीं, 4 से 10 मतदान केंद्र में एक ऑफिसर और चार अस्त्रधारी पुलिसकर्मी को रखा जाएगा। चुनाव को लेकर मेट्रोपॉलिटन की दूरी एसओजी को भी अलर्ट रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *