डकैत गिरोह के पांच सदस्यों को डीडी ने लिया दस दिनों के रिमांड पर 

सिलीगुड़ी, 06 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीडी के विशेष टीम ने एनजेपी थाना संलग्न इलाके से शुक्रवार को पकड़े गए डकैत गिरोह के पांच सदस्यों को दस दिनों के रिमांड पर लिया है। गौरतलब हो कि डकैत गिरोह के यह पांचों सदस्य सिलीगुड़ी में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने की जानकारी बिहार के एसटीएफ ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन को दी थी। इसी जानकारी के बाद डीडी के विशेष टीम ने एनजेपी थाना संलग्न फुलबाड़ी से इन सभी को गिरफ्तार किया था। इनमे से चार बिहार और एक उत्तर बंगाल के राजगंज का निवासी है।


 


 

इनके पास से पुलिस ने 9 एमएम का एक बंदूक, तीन मैंगनीज, 17 राउंड कारतूस, 13 मोबाइल फोन एक इंटरनेट डोंगल और दो बाइक के साथ 100 रूपये के 22 पीस जाली नोट बरामद किया था। गिरफ्तार आरोपीयो के नाम शहनवाज अंसारी, महेंद्र यादव, मुहम्मद अहमद, अजय कुमार बिहार के रहने वाले है। जबकि मिथुन ग्वाला जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज का रहने वाला है। अब डीडी के विशेष टीम पांचों को रिमांड पर लेकर यह जानने की कोशिश करेगा कि सिलीगुड़ी आने का उनका प्लान किया था। साथ ही उनके इस गिरोह में ओर कितने लोग शामिल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *