सिलीगुड़ी, 27 अक्टूबर (नि.सं.)। केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने एक बार फिर सोना तस्करी योजना पर पानी फेर दिया है। डीआरआई की टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एनजेपी रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाकर सोना के बिस्कुट की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पप्पू कुमार सोनी है। वह बिहार का निवासी है।
डीआरआई सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, बीती रात एनजेपी रेलवे स्टेशन पर अगरतला से आयी एक ट्रेन पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ट्रेन में बैठे पप्पू कुमार सोनी को संदेह के आधार पर तलाशी ली। जिस दौरान उसके पास16 पीस सोने की बिस्कुट बरामद किए गए। जब सोने से संबंधित कागजात की मांग की गयी तो वह नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पप्पू कुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामद सोना के बिस्कुट कुल वजन 1 किलो 856 ग्राम है। जिसकी बाजार मूल्य 94 लाख रुपये से ऊपर है। सोने का इंडो- म्यांमार बॉर्डर से अगरतला से सिलीगुड़ी के रास्ते बिहार के छपरा में तस्करी होने वाली थी। डीआरआई ने आज आरोपी पप्पू कुमार सोनी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।