सिलीगुड़ी,7 फरवरी (नि.सं.)। ड्राई पोर्ट में तोड़-फोड़ के घटना के बाद प्रसेनजीत राय को तृणमूल से निष्कासित किया गया। पर्यटन मंत्री तथा डाबग्राम-फूलबाड़ी विधायक गौतम देव ने आज सिलीगुड़ी में तृणमूल पार्टी कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन की।
इस दौरान तृणमूल जिला अध्यक्ष रंजन सरकार भी उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि ड्राईपोर्ट के घटना के कारण प्रसेनजीत को पार्टी से निष्कासित किया गया है। इसके अलावा एनजेपी में आईएनटीटीयूसी की एक नई कमिटी का गठन किया गया है।