सिलीगुड़ी, 26 मई (नि.सं.)। विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर विधान मार्केट के अधीन सभी दुकानों के मालिकाना हक की मांग की है।शुक्रवार को व्यवसायी समिति के सदस्यों ने हाथों में प्लैकाड लेकर सिलीगुड़ी महकमा शासक के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने सिलीगुड़ी महकमा शासक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्या व्यक्त की।
विधान मार्केट समिति के सचिव बापी साहा ने कहा कि हम अपनी दुकान का मालिकाना हक चाहते हैं। हम जानते हैं कि अगर मुख्यमंत्री को हमारी दुर्दशा के बारे में पता चलेगा तो वह जरूर कुछ करेंगी, नहीं तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा।