सिलीगुड़ी, 21दिसंबर (नि.सं.)। रेलवे हॉकरों की कई मांगों के समर्थन में तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी ने रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।कथित तौर पर रेलवे के हॉकरों को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते वे लोग समस्या में पड़ गये है।वर्तमान में वे अपनी रोजी-रोटी को लेकर संशय में हैं। इसी के प्रतिवाद में आज तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी ने आवाज उठाई है।
आज सैकड़ों तृणमूल श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के सदस्य एक रैली के निकालकर डीआरएम कार्यालय के सामने पहुंचे,जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंनें कई मांगों के समर्थन में रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में संगठन के संयोजक सुजय सरकार ने बताया कि हॉकरों की कई मांगों को लेकर आज रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन जारी किया गया।उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो श्रमिकों को लेकर अनिश्चितकाल के लिए रेल विभाग के सामने धरने पर बैठेंगे।