एक महीने के अंदर सिलीगुड़ी के अलग-अलग इलाकों से तीन बच्चे नदी में हुए लापता, किसी का अब तक नहीं मिला सुराग

सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर के अलग-अलग इलाके से तीन बच्चे दोस्तों के साथ नहाते समय नदी में लापता हो गये। जिसके बाद से किसी की कोई खबर नही मिली है। परिवार वाले अपने बच्चों की खबर के इंतजार में अभी भी बैठे हुए है।


बीते कल माटीगाड़ा 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत बीटी रनदीप कॉलोनी का रहने वाला 9 वर्षीय रोहित दास अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए महानंदा नदी में गया था। नदी में नहाते हुए रोहित अचानक महानंदा नदी में कही लापता हो गया।बाद पुलिस के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर नदी में रोहित दास की तलाशी अभियान शुरू की।

लेकिन बीते कल रात तक एनडीआरएफ टीम द्वारा गोताखोरों की मदद से रोहित को नदी में ढूंढ़ने के बाद भी उसकी कोई खबर नहीं मिली है। वहीं, रोहित के लापता होने से मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।रोहित की मां सभी से अपने बेटे को ढूंढने की अपील कर रही है। दूसरी ओर, रोहित के लापता हुए 24 घंटा होने वाला है, लेकिन रोहित का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन एनडीआरएफ और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम दूसरे दिन भी महानंदा नदी में रोहित की तलाशी कर रही है।


उल्लेखनीय है कि गत जुलाई महीने के 23 को एक नंबर वार्ड पंचानन कॉलोनी में 8 वर्षीय चिरंजीत बर्मन भी दोस्तों के साथ नहाते हुए लापता हो गया था। दुसरी घटना 24 जुलाई को पार्वती घाट महानंदा नदी में फूटबाल लाने जाकर 11 वर्षीय शुभो कर्मकार नदी में लापता हो गया था। चिरंजीत और शुभो के लापता हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है,लेकिन उन दोनों की कोई खबर नही आई है।

दोनों के परिवार वाले अब भी खबर आने की आश में बैठे है। एक महीने के अंदर यह तीसरी घटना है। एनडीआरएफ और डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों ने कहा कि बारिश के दौरान नदी में पानी का जलस्तर बढ़ जाता है। इसलिए अभिभावकों को थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है।साथ ही लोगों में जागरूकता लाने की भी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *