फालाकाटा के खगेनहाट से अलीपुरद्वार के लिए सरकारी बस सेवा शुरू

अलीपुरद्वार, 25 जनवरी (नि.सं.)। लगभग तीस वर्षों की लंबी अवधि के बाद फालाकाटा ब्लॉक के खगेनहाट भाया जटेश्वर से अलीपुरद्वार तक सरकारी बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। आज यह सेवा का शुभारंभ किया गया। यह सेवा कल से नियमित रूप से जारी रहेगी।


उत्तरबंग राज्य परिवहन निगम के चेयरमैन पार्थप्रतिम राय ने फालाकटा के खगेनहाट नथुनी सिंह हाई स्कूल के परिसर से बस का उद्घाटन किया। इस संबंध में चेयरमैन पार्थप्रतिम राय ने कहा कि प्राथमिक रूप से एक बस खगेनहाट से जटेश्वर और फालाकाटा होते हुए अलीपुरद्वार सदर तक जाएगी। अगर यात्रियों की संख्या संतोषजनक रही तो और एक बस वहां से बीरपाड़ा के लिए चलाने की भी योजना है।

इस दौरान संगठन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर जयंत अधिकारी, सीएडीसी के चेयरमैन सुभाष राय, फालाकाटा थाने के आईसी सनातन सिंह, धनीरामपुर 2 नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान निताई दास, विशिष्ठ समाज सेवी देवजीत पाल आदि उपस्थित थे। लंबे समय के बाद जिले के शहर से संचार के साधन के रूप में बस सेवा शुरू होने से इलाके के लोग खुश हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *