फांसीदेवा,9 दिसंबर (नि.सं.)। फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि बीएसएफ जवानों ने देर रात सीमा पर गश्त के दौरान उक्त व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी का नाम तहिर उद्दीन है। वह चटहट अंचल के मुरीखावा का रहने वाला है।
इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने आरोपी को फांसीदेवा पुलिस को सौंप दिया। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। फांसीदेवा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।