सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (नि.सं.)। आर्मी इंटेलिजेंस की सुकना त्रिशक्ति कोर की टीम ने देश के साथ गद्दारी करने के आरोप में वन विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम फ्रांसिस एक्का है। वो बेलगाची का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार आर्मी इंटेलिजेंस की सुकना त्रिशक्ति कोर और दार्जीलिंग जिला की पानीघाटा चौकी की पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए पानीघाटा से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आर्मी इंटेलिजेंस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फ्रांसिस एक्का पिछले कुछ समय से गैर-कानूनी गतिविधियों के साथ जुड़ा था। आरोपी का संबंध कुछ विदेशी ताकतों के साथ भी था। जो कथित तौर पर डीआरडीओ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की सामग्री जैसे अज्ञात रेडियोधर्मी पदार्थ और नकली डीआरडीओ दस्तावेजों को बेच रहा था। इसकी भनक लगते ही आर्मी इंटेलिजेंस की टीम खरीदार बनकर बीते कल पानीघाटा में आरोपी के पास पहुंची। जहां, इस पुरे मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पानीघाटा चौकी की पुलिस को सौंप दिया गया। आज आरोपी को मिरिक अदालत में पेश कर रिमांड में लेने के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है। फिलहाल, इस पूरे कांड में और कौन-कौन शामिल है? आर्मी इंटेलिजेंस की टीम इसकी जांच में जुट गयी है।