सिलीगुड़ी, 03 जनवरी(नि.सं)। फोरम फॉर ह्यूमैनिटी स्वैच्छिक संस्था द्वारा वार्ड नंबर 32 अंतर्गत तिनबत्ती मोड़ स्कूल मैदान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में ब्लड शुगर और ईसीजी टेस्ट की भी व्यवस्था की गयी थी। इस दिन शिविर में कई लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।
मिली जानकारी के अनुसार शिविर से लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्रित किये गए। एकत्रित रक्त को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रक्तदान शिविर में 32 नंबर वार्ड के को – कोर्डिनेटर तापस चटर्जी के साथ संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।