सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी-घोषपुकुर बाईपास रोड पर दो लॉरियों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। यह घटना सोमवार देर रात को फांसीदेवा के गुआबाड़ी इलाके में घटी है।
बताया गया है कि बीती रात दो लॉरियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घटना में वाहन के अंदर तीन लोग फंस गए। बाद में इसकी सूचना फांसीदेवा थाने की पुलिस को दी गयी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस दोनों लॉरियों को बरामद कर थाने ले गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।