राजगंज,6 जुलाई (नि.सं.)। फुलबाड़ी तीस्ता कैनाल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों ने बुधवार शाम फूलबाड़ी - 2 नंबर ग्राम पंचायत में पुटीमारी संलग्न फूलबाड़ी तीस्ता कैनाल में शव को देखा। इसके बाद घटना की सूचना एनजेपी थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाई है।