फूलबाड़ी,24 नवंबर (नि.सं.)। फैक्ट्री स्थित घर से एक सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना फूलबाड़ी संलग्न जोटियाकाली में घटी है। मृतक का नाम रवि कंस वनिक (54) है।
बताया गया है कि कई सालों से उक्त व्यक्ति जोटियाकाली की एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते थे। हर दिन की तरह शनिवार की रात भी वह काम खत्म कर अपने कमरे में सो गए थे। आज सुबह एक बजे जाने के बाद भी जब वह घर से बाहर नहीं निकले तो फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों ने उन्हें आवाज दी, लेकिन उनका कोई जबाव नहीं मिला। जिसके बाद लोगों ने घर के कोने से झांक कर देखा तो बिस्तर पर उनका शव पड़ा है। दरवाजा अंदर से बंद था।
इसके बाद एनजेपी थाने की पुलिस को सूचना दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय पंचायत और स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।