सिलीगुड़ी,25 नवंबर (नि.सं.)।पानीटंकी चौकी की पुलिस ने ग्राहकों के साथ ठंगी करने के आरोप में एक मोबाइल दुकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अक्षय मोरे बताया गया है। आरोपी का सिलीगुड़ी में तीन मोबाइल की दुकानें भी है।
बताया गया है कि पानीटंकी मोड़ स्थित अक्षय मोरे के दुकान में कुछ दिन पहले एक ग्राहक ने सेमसंग का टैब बनाने के लिए दिया था। इधर, ठीक होने के बाद ग्राहक ने अपना टैब वापस लिया, लेकिन संदेह के आधार पर ग्राहक ने अपनी टैब की जांच कराई। तब उसे पता चला कि टैब में लगाया गया सामान नकली है। लेकिन दुकानदार ने असली सामान बताकर उसे ज्यादा रुपए लिया।
जिसके बाद ग्राहक ने पानीटंकी चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। वहीं,शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।