सिलीगुड़ी,10 दिसंबर (नि.सं.)। प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 30 नवंबर को 46 नंबर वार्ड अंतर्गत पोकाईजोत इलाके के एक घर के मालिक किसी काम को लेकर बाहर गये हुए थे। चोर ने खाली घर का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बाद में जब मकान मालिक देवाशीष दत्त घर वापस आये तो चोरी के विषय में पता चला। जिसके बाद उन्होंने प्रधान नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के बाद प्रधान नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सोमवार रात को एक आरोपी रोहित उरांव को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद उससे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि चोरी की घटना में एक और बदमाश शामिल है। इसके बाद पुलिस ने रोहित के बयान पर उसके साथी गौरव उरांव को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी किए गए आरा सामान बरामद कर ली। पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।