राजगंज, 3 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज के जोटियाकाली में हिमालयन नेचर एंड एडवेंचर फाउंडेशन और बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस मनाया गया।
आज जोटियाकाली में एक जागरूकता रैली और शिविर का आयोजन किया गया। नैफ के को-ऑडिनेटर अनिमेष बसु ने कहा कि गिद्ध लगभग विलुप्त होने के कगार पर हैं। उन्हें बचाना होगां गिद्ध संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के अलावा उपयुक्त आवास बनाए जाने पर गिद्धों की संख्या पहले की तरह बढ़ सकती है। जोटियाकाली में निजी स्वामित्व का भागर है। मृत गायों के शवों को वहां फेंक दिया जाता है।
व्हाईटरम गिद्ध, सिनेराज गिद्ध, हिमालयी गिद्ध प्रजातियों के कई गिद्ध वहां आते हैं, लेकिन पेड़ों की कमी के कारण पिछले दो वर्षों में इलाके में उच्च वोल्टेज बिजली के तारों के संपर्क में आने से कुछ गिद्धों की करंट लगने से मौत हो गई है। इसलिए भागार को गिद्धों के लिए उपयुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पहल में वन विभाग, राजाभातखावा कृत्रिम गिद्ध प्रजनन केंद्र और स्थानीय प्रशासन ने उनकी मदद की है।
इस दौरान उत्तर बंगाल के अतिरिक्त मुख्य वनपाल उज्ज्वल घोष, राजाभातखावा कृत्रिम गिद्ध प्रजनन केंद्र केंद्र प्रभारी सौम्यसुंदर चक्रवर्ती व अन्य लोग मौजूद थे।