अलीपुरद्वार, 11 मार्च(नि.सं)। हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। यह घटना अलीपुरद्वार जिला के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत लताबाड़ी ग्रीनपार्क इलाके की है। मृतक का नाम उत्तर में मेंन्दाबाड़ी इलाके का निवासी महादेव तिर्की बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, हर रोज की तरह बुधवार सुबह भी महादेव अपनी ढाबा की और जा रहा था। इसी दौरान लताबाड़ी ग्रीनपार्क इलाके में अचानक एक दंतैल हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की खबर मिलते ही हेमिल्टनगंज रेंज अधिकारी व वनकर्मी मौके पर पहुंचे। बाद में कालचीनी थाना के पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।