नक्सलबाड़ी,18 नवंबर (नि.सं.)। घर लौटते वक्त हाथियों के हमले में एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत के मामले में वन विभाग ने परिवार को आर्थिक सहायता दी।सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष और कार्शियांग वन विभाग के डीएफओ देबेश पांडे ने आज नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा के मौरिजोत में मृतक के परिवार के सदस्यों को वित्तीय सहायता प्रदान की। आज उक्त परिवारों को 5 लाख रुपये का चेक दिया गया। साथ ही राज्य सरकार के नियमानुसार परिवार के 2 सदस्यों को वन विभाग में नौकरी दी जायेगी।
इस दौरान एडीएफओ राहुल देव मुखर्जी, महकमा परिषद कर्माध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह,नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष असरफ अंसारी, हाथीघिसा प्रधान कैथरीन तमांग और बागडोगरा रेंज रेंजर सोनम भूटिया उपस्थित थे।
डीएफओ देवेश पांडे ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। आज परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है और आने वाले दिनों में नौकरियां प्रदान की जाएंगी। एशियन हाईवे पर कूड़े के कारण हुई यह घटना है। उन्होंने आम लोगों को इन सभी मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।
वहीं, सभाधिपति अरुण घोष ने कहा कि घटना के अगले दिन से ही परिवार को सहायता प्रदान की गई है और इलाके में लाइट की व्यवस्था की गई है। सरकार लोगों के साथ है।