सिलीगुड़ी, 1 सितंबर (नि.सं.)। हाथी के हमले में एक वृद्ध की मौत हो गई। यह घटना बागडोगरा ऑर्ड चाय बागान की है। मृतक का नाम नुयस बराइक (63) है। बताया गया है कि आज वह गाय ढूंढने के लिए घर से निकले थे। तभी एमएम तराई बागान संलग्न इलाके में अचानक एक हाथी ने वृद्ध पर हमला कर दिया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के पानीघाटा विभाग और बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा।