होली से पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शुरू की “प्री ड्राइव अभियान”, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी,1 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने होली को देखते हुए अवैध शराब कारोबारी पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने होली से पहले ‘प्री ड्राइव अभियान’ शुरू की है।


जिसके तहत बीती रात माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर एक रेस्टोरेंट और एक दुकान पर अभियान चलाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सनी कार्की छेत्री और रघु नाथ दास है। बताया जा रहा है कि माटीगाड़ा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना अंतर्गत एक रेस्टोरेंट और एक दुकान में गैर कानूनी रूप से शराब परोसा जा रहा है।

इसी के आधार पर माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने अभियान चलाकर उक्त रेस्टोरेंट और दुकान के अंदर से भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब बरामद की। वहीं, अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। वहीं, इस विषय पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की वेस्ट जोन एसीपी आशीष पी सुब्बा ने कहा कि होली को देखते हुए प्री ड्राइव शुरू किया गया है।


प्री ड्राइव के दौरान अवैध रूप से शराब की खरीद बिक्री करने वालो पर सख्त कारवाई कि जाएगी। बीती रात इस अभियान के तहत दो लोगों को भी गिरफ्तार किया जा चूका है। वहीं, उन्होंने कहा कि होली के दिन किसी तरह की कोई अप्रिया घटना न घटे इसके लिए जगह-जगह पुलिस की पिकेटिंग जाएगी। इसके साथ ही रंगो के त्योहार में किसी तरह की कोई दुर्घटना न घटे इसके लिए ट्रैफिक विभाग ड्रिंग एंड ड्राइव अभियान भी चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *