इंडियन ऑयल का नार्थ बंगाल में पहला ‘एक्स्ट्रा ग्रीन फ्यूल’ लॉन्च 

सिलीगुड़ी, 2 दिसंबर (नि.सं.)। गाड़ियों से निकलने वाले ईंधन के धुएं से पर्यावरण सबसे ज्यादा दूषित होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑयल ने एक नई पहल की है। इंडियन ऑयल ने आज नार्थ बंगाल में पहला सिलीगुड़ी में एक्स्ट्रा ग्रीन फ्यूल प्रोडक्ट लॉन्च की है।


बताया जा रहा है कि एक्स्ट्रा ग्रीन फ्यूल से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और गाड़ी चालकों को माइलेज भी मिलेगा। आज 2 माइल स्थित जॉय सर्विस स्टेशन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में एक्स्ट्रा ग्रीन फ्यूल का पंप लगाया गया है। जिसका उद्घाटन डायरेक्टर एचआर इंडियन ऑयल रंजन कुमार महापात्र ने किया।

इस मौके पर एक्यूसेटिव डायरेक्टर स्टेट हेड प्रीतीश भारत, जनरल मैनेजर रिटेल सेल्स मानस रावत राय और डिविजनल सेल्स हेड सिलीगुड़ी डीयू राजीव विश्वास सहित पंप के अधिकारी उपस्थित थे।


इधर, इंडियन ऑल इस नए प्रोडक्ट एक्स्ट्रा ग्रीन फ्यूल पर लोगों के लिए एक स्कीम भी लेकर आई है। जिसके तहत अगर कोई 1000 का एक्स्ट्रा ग्रीन फ्यूल अपनी गाड़ी में डलवाते है तो उन्हें अपने मनपसंद एक कार्ड वाउचर मिलेगा। उस कार्ड को स्क्रैच करने पर लोगों को 10 से लेकर 500 तक का मुफ्त में ग्रीन फ्यूल भी मिलेगा। यह स्कीम आज से 15 जनवरी तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *