इस्लामपुर को जिला बनाने की मांग, उत्तर बंगाल विकास मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

फुलबाड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। इस्लामपुर जिला निर्माण कमेटी ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर इस्लामपुर को जिला बनाने की मांग की है। इस्लामपुर जिला निर्माण कमेटी का गठन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर दिनाजपुर जिला कमेटी के मार्गदर्शन में किया गया था।
कांग्रेस के राज्य महासचिव तथा पूर्व विधायक अली इमरान रमज़ उर्फ ​​विक्टर ने अन्य सदस्यों के साथ आज उत्तरकन्या में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा को एक ज्ञापन सौंपकर इस्लामपुर को जिला बनाने की मांग की।


इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तथा पूर्व विधायक अली इमरान रमज़ ने कहा कि उत्तर दिनाजपुर कांग्रेस जिला कमेटी द्वारा 23 मार्च को इस्लामपुर जिला निर्माण कमेटी का गठन किया गया था।

हमारी मुख्य मांग है कि राज्य सरकार को इस्लामपुर महकमा को अलग जिला घोषित करना होगा। उस मांग को लेकर आज उत्तरकन्या में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदय को एक ज्ञापन सौंपा गया है। हमारी यह मांग काफी समय से है।


उन्होंने कहा कि चोपड़ा, इस्लामपुर, ग्वालपुकुर, चाकुलिया और करणदिघी इन पांच ब्लॉकों को इस्लामपुर जिला और करणदिघी को महकमा घोषित किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş