इस्लामपुर,10 जनवरी (नि.सं.)।इस्लामपुर थाना अंतर्गत मदारीपुर इलाके के 31 नंबर राष्र्टीय राजमार्ग पर अभियान चलाकर पुलिस ने 40 किलो गांजा बरामद किया है। गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर एक पिकअप वैन से उक्त गांजे को बरामद किया है।
पुलिस ने इस घटना में पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार किया है। इस्लामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन मक्कड़ ने कहा कि उक्त पिकअप वैन कूचबिहार जिले के बलरामपुर इलाके से आ रहा था। बरामद गांजे का अनुमानित बाजार मूल्य 2 लाख रूपये है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।