नक्सलबाड़ी,17 दिसंबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी लायंस क्लब और थाना नक्सलबाड़ी की संयुक्त तत्वावधान में आज एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नक्सलबाड़ी थाने के ओसी इफ्तेखार उल हसन, नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत दास, सचिव कौशिक आचार्यजी, कोषाध्यक्ष नव कुमार दत्त, नरेंद्र प्रसाद, निर्मल विश्वास, प्रहलाद विश्वास, देव प्रसाद भौमिक श्यामल, अनिल साहा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। जानकारी देते हुए कौशिक आचार्य ने बताया आज नक्सलबाड़ी थाना परिसर में नक्सलबाड़ी थाना व लायंस क्लब की संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस नेत्र जांच शिविर में लगभग 150 लोगों का नेत्र जांच किया गया। जिसमें 38 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया है। इन 38 आगामी 19, 21 व 23 दिसंबर को सिलीगुड़ी नेत्र लायंस क्लब में ऑपरेशन के ले जाया जाएगा
Nice post
http://www.rojkhabarduniya.com