सिलीगुड़ी, 31 अगस्त (नि.सं.)। जलपाईमोड़ गणेश पूजा कमिटी ने गणेश पूजा के माध्यम से प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अपील है। सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने इस पूजा मंडप का उद्घाटन किया। इसके अलावा आज पूजा आयोजकों की ओर से जरूरतमंदों में वस्त्र भी वितरित किया गया।
पूजा कमिटी के सचिव टुकाई पासवान ने कहा कि वे साल भर लोगों की सेवा करते रहते है। गणेश पूजा के मद्देनजर पूजा कमिटी की ओर से विभिन्न सेवा मूलक कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की।