जाम की समस्या को दूर करने खुदीरामपल्ली से शिशिर भादुड़ी तक शुक्रवार से होगा वान वे रोड

सिलीगुड़ी, 1 मार्च (नि.सं.)। खुदीरामपल्ली, शिशिर भादुड़ी सरानी, ​​रजनीबागान इलाके की पार्किंग समस्या के समाधान के लिए शुक्रवार से वन वे रोड किया जा रहा है। 11 नंबर वार्ड अंतर्गत उक्त इलाके में ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिलती है।


सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से वाहनों की अवैध पार्किंग दिखाई देती है।इसके चलते लोगों को यातायात करना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को हल करने के प्रयास लंबे समय से चल रहे हैं।आज इस संबंध में एक बैठक की गयी।

इस दौरान वार्ड को-ऑडिनेटर मंजुश्री पाल, नांटू पाल,बीसीडीए के सचिव विजय गुप्ता समेत स्थानीय व्यवसायी उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शुक्रवार से उक्त इलाकों में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे।इन इलाकों में मुख्य रूप से दवा और सोने की दुकानें हैं।इस सड़क पर वाहन पार्किंग करने वाले प्रत्येक दुकान के मालिक और कर्मचारियों के नाम पंजीकृत किए जाएंगे।यहां लगभग 350 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है।


पार्किंग के लिए एक निर्दिष्ट राशि भी आवंटित की गई है।साथ ही वहां पार्क की जाने वाली बाइकों पर स्टीकर चिपकाए जाएंगे।बाहर के कोई भी वाहन या ग्राहक अपने वाहन वहां पार्किंग नहीं कर पायेंगे। अगर सुरक्षा गार्डों को किसी भी तरह से परेशान किया गया तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी। पूरे मामले की निगरानी के लिए आज एक कमिटी भी बनाई गई है।बताया गया है कि शुक्रवार को इस वन वे रोड के उद्घाटन में आईसी सिलीगुड़ी सहित ट्रैफिक विभाग में कार्यरत पुलिसकर्मी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *