सिलीगुड़ी,12 अप्रैल (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने सिलीगुड़ी डाबग्राम इंडस्ट्रियल पार्क इलाके में जूता फैक्ट्री में चोरी करने के आरोप में फैक्ट्री के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कृष्ण सरकार है।
बताया गया है कि छह माह पहले फैक्ट्री का मालिक इलाज के लिए कुछ दिन के लिये दूसरे राज्य में गया था। इसी का फायदा उठाकर कृष्ण सरकार ने जूते बनाने के लिए पीतल के कई सामान बेच दिया। उक्त सामानों की कीमत लगभग बीस लाख रुपये थी।
इसके बाद मालिक ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। इकसे बाद से आरोपी छिप गया था। घटना की जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार सोमवार को कृष्णसरकार को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।