कई मांगों के समर्थन में बीटीडब्ल्यू ने अलीपुरद्वार जिले के चिंचुला चाय बागान में गेट मीटिंग का किया आयोजन 

अलीपुरद्वार, 21 जुलाई (नि.सं.)। अस्थाई कर्मचारियों को स्थायी सहित कई मांगों के समर्थन में आज भाजपा चाय बागान संगठन बीटीडब्ल्यू ने अलीपुरद्वार जिले के चिंचुला चाय बागान में गेट मीटिंग का आयोजन किया। मिली जानकारी के अनुसार कि चिंचुला चाय बागान के श्रमिकों ने बुधवार सुबह सात बजे काम बंद कर गेट मीटिंग में शामिल हुए।


चिंचुला चाय बागान श्रमिक नेता और बीटीडब्ल्यू की सचिव रामाश्रे शर्मा ने कहा कि बागान में लगभग 350 श्रमिक है। श्रमिकों की मृत्यु के बाद घर के एक सदस्य को नौकरी मिली है, लेकिन अस्थायी के रूप में विगत दस वर्ष से वे काम कर रहे है। चिंचुला चाय बागान प्रबंधक श्रमिकों के हक से वंचित रखा है। वहीं, उन्होंने कहा कि बागान प्रबंधक सेवानिवृत्ति श्रमिकों को ग्रेच्युटी का भुगतान भी नहीं कर रहे है।

यहां तक कि श्रमिकों के भविष्य निधि का रुपया भी जमा नहीं किये जा रहे है। इन्हीं सब मांगों के समर्थन में चिंचुला चाय बागान में आंदोलन शुरू किया गया है। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो हंगर स्ट्राइक  करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *