सिलीगुड़ी,17 फरवरी (नि.सं.)। बकाया भुगतान,स्थायीकरण सहित कई मांगों के समर्थन में पश्चिमबंग आशाकर्मी यूनियन दार्जिलिंग जिला कमिटी ने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए है। आशाकर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कार्य भी उनके द्वारा करवाये जा रहे है। हालांकि, उन्हें उचित पारिश्रमिक नहीं मिल रहा है। इस वजह से वे विभिन्न मांगों के समर्थन में आवाज उठाई है।
आज पश्चिमबंग आशा कर्मी यूनियन ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क के सामने ये एक विरोध रैली निकाली है। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सामने जाकर संपन्न हुई। जब उन्होंने ज्ञापन देने के लिए वहां प्रवेश करने का प्रयास किया तो पुलिस ने आशाकर्मियों को रोक दिया। इसे लेकर पुलिस के साथ उनकी बहस हो गई। इसके बाद में पुलिस ने स्थिति सामान्य किया। बाद में 5 लोगों के प्रतिनिधि दल ने जाकर सीएमओएच को एक ज्ञापन सौंपा। उवहीं,जिलाशासक को भी एक ज्ञापन सौंपा गया।