कालचीनी के रायमटांग चाय बागान में श्रमिकों ने किया गेट मीटिंग

अलीपुरद्वार, 30 जूलाई (नि.सं.)। कालचीनी ब्लॉक के बक्सा डुआर्स टी कंपनी अंतर्गत रायमटांग चाय बागान के श्रमिकों का आंदोलन जारी है। आज सुबह चाय बागान के फैक्ट्री गेट के सामने श्रमिकों ने गेट मीटिंग किया।


ज्ञात हो कि श्रमिकों के विभिन्न बकाया भुगतान की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के चाय बागान संगठन तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन द्वारा कल से गेट मीटिंग शुरू की गई है। आज सुबह गेट मीटिंग में श्रमिक भी शामिल हुए। श्रमिकों ने कहा कि चाय बागान प्रबंधन उन्हें उनके बकाया से वंचित कर रहे हैं। श्रमिकों का एक सप्ताह का वेतन बकाया है, प्रेफीडेंट फंड में पैसा जमा नहीं किया जा रहा है और सेवानिवृत्त श्रमिकों को ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

पिछले साल पूजा के दौरान हुई त्रिपक्षीय बैठक में यह समझौता हुआ था कि बकाया का भुगतान समय पर किया जाएगा, लेकिन बागान प्रबंधन त्रिपक्षीय समझौते के किसी भी फैसले का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से वे आंदोलन में शामिल हुए हैं। श्रमिकों ने कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो वे लगातार आंदोलन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *