अलीपुरद्वार, 29 नवंबर (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न इलाकों में हाथियों का उत्पात जारी है। जिससे विभिन्न गांवों के निवासी दहशत में है। गुरुवार की देर रात अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के सताली नाकाढाला इलाके में हाथियों का झुंड गांव में घुस कर तांडव चलाया और निवासियों धान नष्ट कर दिया।
इसके अलावा हाथियों का झुंड भक्तपाड़ा एसएसके स्कूल और आईसीडीएस केंद्र की रसोई पर भी हमला कर मिड डे मील का खाना नष्ट कर दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हाथी लगभग लगातार गांव में आ रहे हैं और फसलों से लेकर निवासियों के घरों तक को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीती देर रात तीन हाथियों का झुंड गांव में आ धमका। जिससे रात भर गांव वालों को नींद उड़ गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से निगरानी की मांग की है।