अलीपुरद्वार, 22 नवंबर (नि.सं.)। आज सुबह भीषण आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गईं। यह घटना कालचीनी ब्लॉक के हैमिल्टनगंज के हटखोला इलाके में हुई है।
बताया गया है कि आज तड़के करीब पांच बजे व्यवसायी स्वपन दास और शांतनु दास नामक दो व्यक्तियों की दुकान में आग लग गयी।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई।खबर मिलते ही दमकल की इंजिन मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।यह आग कैसे लगी,यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
इस संबंध में व्यवसायी स्वपन दास ने बताया कि दुकान में करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान था। सब जल कर राख हो गया है। एक अन्य व्यवसायी शांतनु दास ने कहा कि मेरी चाय के कप और विभिन्न स्टील सामग्रियों की दुकान है। इस घटना में लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ।