अलीपुरद्वार,1 मार्च(नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी और रायमाटांग दोनों चाय बागानों के श्रमिकों को वेतन नहीं मिल रहा है। इसके प्रतिवाद में आज दोनों चाय बागान के श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ साल तक बंद रहने के बाद कालचीनी और रायमाटांग चाय बागान 20 जनवरी को खोले गए थे।
लेकिन बागान खोलने से श्रमिकों की परेशानी खत्म नहीं हो रही है। नया मालिक श्रमिकों से काम कराकर भुगतान नहीं कर रहा है। पिछले शनिवार को वेतन भुगतान का समय तय किया गया था,लेकिन एक सप्ताह बाद भी श्रमिकों को वेतन नहीं मिला है। इसीलिए कालचीनी और रायमाटांग दोनों चाय बागानों के श्रमिकों ने आज सुबह काम पर न जाकर विरोध प्रदर्शन किया।