कई मांगों के समर्थन में डिजास्टर मैनेजमेंट एंड सिविल डिफेंस फाइटर एसोसिएशन का उत्तरकन्या अभियान, पुलिस ने रैली को रोका

सिलीगुड़ी, 7 फरवरी (नि.सं)। स्थायीकरण, भत्ते का भुगतान सहित कई मांगों को लेकर वेस्ट बंगाल डिजास्टर मैनेजमेंट एंड सिविल डिफेंस फाइटर एसोसिएशन आंदोलन में शामिल हो गया है।प्राकृतिक आपदा या किसी बड़े खतरे की स्थिति में डिजास्टर मैनेजमेंट कर्मियों की आवश्यकता होती है। उन्हें उस कार्य के आधार पर नाममात्र का पारिश्रमिक मिलता है। प्रशिक्षित सिविल डिफेंस कर्मियों को अन्य समय में बेरोजगार की तरह अपना जीवन व्यतीत करना पड़ता है। इसलिए उन्हें न केवल कार्य अवधि के दौरान बल्कि एकमुश्त भत्ता दिया जाना चाहिए।


उन्होंने इस मांग को लेकर नवान्न सहित कई विभागों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नही हुआ है। इस लिये आज विभिन्न मांगों के समर्थन में वेस्ट बंगाल डिजास्टर मैनेजमेंट एंड सिविल डिफेंस फाइटर एसोसिएशन आंदोलन में शामिल हुए है। आज संगठन के सदस्य जलपाईमोड़ से एक विरोध रैली के माध्यम से उत्तरकन्या के लिए रवाना हुए। हालांकि,विशाल पुलिस वाहिनी ने रैली को तीनबत्ती मोड़ पर रोक दिया। बाद में वे सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद पांच लोगों का एक प्रतिनिधि दल ने उत्तरकन्या में जाकर अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध में संगठन के राज्य सचिव प्रसेनजीत बसाक ने कहा कि जिस तरह सिविल वालिटयरों को स्थायी मासिक भत्ता दिया जाता है उसी तरह सरकार को सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को भत्ता देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे भविष्य में बृहद आंदोलन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Casibom GirişJojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme BonuslarCasibom Girişcasibom güncel girişcasibomcasibomcasibom girişbonus fırsatıDeneme Bonusu 2024bonus 2024CASİBOMcasibomcasibom girişAvrupa Yakası Escortcasibom girişcasibomcasibom